अमृतसर रेल हादसा: परिजनों को ढूंढते हुए भटकते लोग
अमृतसर जोड़ा फाटक पर कल रात हुए हादसे के बाद अनेेक लोग आज सुबह अपने परिजनों को ढूंढ़ते हुए पाए गए

अमृतसर। अमृतसर जोड़ा फाटक पर कल रात हुए हादसे के बाद अनेेक लोग आज सुबह अपने परिजनों को ढूंढ़ते हुए पाए गए।
जोड़ा फाटक पर रात भर लोगों की भीड़ जमा रही और आज सुबह भी लोगों की भीड़ अपने परिजनों को ढूंढ़ रही है। कई लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें दशहरा देखने आए अपने परिवार के सदस्यों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है और कोई भी अधिकारी सही जानकारी नहीं दे रहा है।
जोड़ा फाटक के नजदीक रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि दुर्घटना के समय वह घर की छत पर खड़े हो कर रावण दहन देख रहे थे कि एक तेज रफ्तार गाड़ी लोगों को रौंदते हुए निकल गई।
उन्होंने बताया कि यहां लगभग 25 वर्षों से रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थल के नजदीक से तीन रेलवे ट्रैक गुजरते हैं और रावण दहन के दिन सभी ट्रैक लोगों से भरे रहते हैं।
इस दौरान वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की रफ्तार काफी कम रहती है और रेलगाड़ी अाने पर लोग पीछे हट जाते हैं लेकिन शुक्रवार रात रेलगाड़ी बिना कोई हॉर्न बजाए तेजी से गुजर गई। और पांच सेकंड में ही 60 लोगों की मौत हो गई ।


