अमृतपाल सिंह पर लग सकता है एनएसए, चाचा का आत्मसमर्पण, परिजनों का दावा अमृतपाल गिरफ्तार
पंजाब में अलगाववादी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख, खालिस्तान समर्थक और अजनाला थाने पर हमले के आरोपी अमृतपाल सिंह के 5 साथियों पर एनएसए लगाया गया है

चंडीगढ़। पंजाब में अलगाववादी संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख, खालिस्तान समर्थक और अजनाला थाने पर हमले के आरोपी अमृतपाल सिंह के पांच साथियों पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) लगाया गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही अमृतपाल सिंह पर भी रासुका (एनएसए) लगाई जा सकती है. बताते चलें कि पुलिस को अभी भी अमृतपाल सिंह की तलाश है. पंजाब पुलिस ने उसे पहले से ही भगोड़ा घोषित किया हुआ है.
इस बीच, पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते अमृतपाल के चालक हरप्रीत सिंह और चाचा हरजीत सिंह ने आज जालंधर में आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं इस तरह की सूचनाएं हैं कि अमृतपाल, उसके चाचा तथा चालक के खिलाफ सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की तैयारी में है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को अमृतपाल को पकड़ने में आज शाम तक सफलता मिल सकती है। इस बीच, राज्य सरकार ने माहौल बिगड़ने की आशंका जनहित में राज्य में मोबाईल इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सेवाओं पर पाबंदी अब 21 मार्च दोपहर 12 बजे तक बढ़ा दी है। अलबत्ता बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को इन पाबंदियों से मुक्त रखा गया है।
वहीं अमृतपाल के परिजनों का दावा है कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है और अवैध रूप से हिरासत में रखे हुये है, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं दे रही है। उन्हाेंने कहा कि उनके बेटे ने को गैर कानूनी काम नहीं किया है। वह युवाओं को अमृतपान करा कर धर्म के साथ जोड़ने और इसका प्रचार करने के लिये काम कर रहा है।
इस बीच, बठिंडा निवासी और वारिस पंजाब दे संगठन के कानूनी सलाहकार होने का दावा करने वाले इमरान सिंह ने यहां पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में रविवार को याचिका दाखिल कर कहा है कि अमृतपाल को गत 18 मार्च को ही गिरफ्तार कर पुलिस उसे अज्ञात स्थान पर रखे हुये है। उसके मुवकिल की जान को खतरा है तथा उसे सुरक्षित छोड़ने के निर्देश जारी जाएं। इस पर सुनवाई करते हुये न्यायालय ने राज्य सरकार और अन्य सम्बंधित पक्षों को नोटिस जारी किये हैं।
अमृतपाल और उसके साथियों पर गत रविवार को तीन और मामले दर्ज किये गये। पहला मामला उसकी गाड़ी से बरामद अवैध हथियारों की बरामदगी, दूसरा मामला जालंधर में अवरोधक तोड़ने तथा पुलिस से हिंसक झड़प को लेकर तथा तीसरा मामला तीसरा मामला अमृतसर में गिरफ्तार सात साथियों से बरामद हथियारों को लेकर दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को अमृतपाल की गाड़ी से .315 बोर की एक रायफल, तलवार, वॉकी टॉकी और 57 कारतूस बरामद किये थे।


