अमृतसर सुधार न्यास भूमि घोटाला मामले में अमरिंदर सिंह तथा अन्य बरी
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित पंद्रह आरोपियों को मोहाली की अदालत ने आज दस साल पुराने अमृतसर सुधार न्यास भूमि घोटाला मामले में आज बरी कर दिया

मोहाली । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित पंद्रह आरोपियों को मोहाली की अदालत ने आज दस साल पुराने अमृतसर सुधार न्यास भूमि घोटाला मामले में आज बरी कर दिया।
अदालत ने पंजाब विजीलेंस ब्यूरो की ओर से दाखिल की गई केंसीलेशन रिपोर्ट को भी स्वीकार कर लिया ।अकाली -भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान 2008 में कैप्टन सिंह सहित कुल 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है ।
कैप्टन सिंह आज इस केस में अदालत में पेश हुये और अदालत के फैसला सुनाये जाने के बाद उन्होंने कहा कि एक दशक बाद उन्हें अंतत: न्याय मिल गया ।उनकी न्यायपालिका में हमेशा आस्था रही है और न्याय मिलने की उम्मीद थी ।इस घोटाला मामले में लगाये गये आरोप राजनीति से प्रेरित थे ।
उन्होंने अदालत परिसर में पत्रकारों से कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में राजनीतिक बदले की भावना जैसी चीजों के लिये कोई स्थान नहीं है । इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं , अदालत के आदेश पर इस घोटाले की ब्यूरो ने पुन: जांच की ।


