आम्रपाली कारपोरेट आफिस के बाहर निवेशकों का प्रदर्शन
आम्रपाली के सेक्टर-62 स्थित कारपोरेट आफिस के बाहर निवेशकों का तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है
नोएडा। आम्रपाली के सेक्टर-62 स्थित कारपोरेट आफिस के बाहर निवेशकों का तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है। तीसरे दिन धरने पर बैठे कुछ निवेशकों की तबियत खराब होने लगी है। यह सभी निवेशक अस्पताल पहुंचे। वहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। फिलहाल तीन दिन बाद भी आम्रपाली प्रबंधन की ओर से किसी भी तरह का जवाब निवेशकों को नहीं मिला है। ऐसे में सोमवार को क्रमवार तरीके से भूख-हड़ताल की जाएगी।
कारपोरेशन बैंक का बकाया नहीं चुकाने पर सेक्टर-62 स्थित आम्रपाली के कारपोरेट आफिस की निलामी 18 अगस्त को होनी है। उधर, जेपी की स्थिति को देख आम्रपाली के निवेशक काफी परेशान है। निवेशक गत तीनों से लगातार हड़ताल कर रहे है। इसमें ग्रेनो वेस्ट के ड्रीम वैली के अलावा कई अहम परियोजना के निवेशक शामिल है।
यह लोग भूख हड़ताल कर रहे है। तबियत बिगड़ने की वजह से अब क्रमवार भूख हड़ताल की जाएगी। हैरान करने वाली बात यह है कि जिन लोगों का लाखों करोड़ों रुपए आम्रपाली के खाते में जमा है वह अभी तक निवेशकों की सुध लेने नहीं आए। न ही प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार का आश्वासन नहीं मिला है। बताते चले कि आम्रपाली के कई परियोजनाओं का काम पैसे की कमी के चलते बंद पड़ा हुआ है। ऐसे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। निवेशक स्पष्ट जवाब मांग रहे है। साथ ही निवेशकों का यह भी कहना है कि जब तक आम्रपाली उनका पैसा नहीं देता तब तक वह धरना जारी रखेंगे।


