आम्रपाली ड्रीम वैली के निवेशकों का पांचवें दिन भी धरना जारी
सेक्टर-62 में आम्रपाली कार्यालय के बाहर बुधवार को पांचवें दिन ग्रेनो वेस्ट में एक आवासीय परियोजना आम्रपाली ड्रीम वैली के फ्लैट खरीदारों का धरना प्रदर्शन जाारी है
नोएडा। सेक्टर-62 में आम्रपाली कार्यालय के बाहर बुधवार को पांचवें दिन ग्रेनो वेस्ट में एक आवासीय परियोजना आम्रपाली ड्रीम वैली के फ्लैट खरीदारों का धरना प्रदर्शन जाारी है। सैकड़ों लोग कंपनी के बाहर धरने पर बैठ है। निवेशकों ने स्पष्ट कहा कि जब तक उनका पैसा नहीं मिलता वह घर नहीं जाएंगे।
यह धरना प्रदर्शन पिछले पांच दिन से लगातार जारी है। निवेशकों ने बताया कि बिल्डर ने 2009 में टेक क्षेत्र में 47 टावरों के साथ आम्रपाली ग्रीन वैली लॉन्च की थी। यहा 12000 फ्लैटों का निर्माण करना था। जिनमें से 8000 पहले ही बिक चुके हैं। लेकिन अभी तक इनके हाथ कुछ नहीं आया। निवेशकों को न तो मकान मिले है और न ही पैसा, उपर से आम्रपाली के अॉफिस की निलामी ने झकझौर दिया है। लिहाजा जब तक पैसा नहीं मिल जाता वह यहॉं से नहीं हटेंगे।
इस मौके पर निवेशक केके कौशल ने कहा हम यहां तब तक बैठने के लिए तैयार हैं जब तक कि डेवलपर हमारे पैसे वापस नहीं देता। और यही हमने हमारे परिवार के सदस्यों को भी बताया है कि हम पैसे के साथ वापस आएंगे। वहीं दो बच्चों के साथ एक मां भी धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपने घर की मांग कर रही है।
अब देखना है कि इन बच्चों को अपने घर की छांव कब तक मिल पाती है। गौरतलब है कि मंगलवार को स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने धरना प्रदर्शन में पहुंच कर निवेशकों को भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले बायर्स की मदद करनी चाहिए,लेकिन सरकार बिल्डर की सहायता कर रही है।
उन्होंने कहा कि निवेशकों के न्याय के लिए वह प्रशांत भूषण से मिलकर बात चीत करेंगे। योगेन्द्र यादव ने कहा कि हम निवेशकों के साथ है,इनके न्याय के लिए जहां जाना होगा वहॉं तक जाएंगे।
प्राधिकरण ने बिल्डरों के साथ की बैठक
प्राधिकरण की ओर से बुधवार को बिल्डरों के साथ बैठक की गई। इसमें 14 बिल्डरों ने अपने-अपने विचार रखे। बैठक में आम्रपाली समूह ने भी हिस्सा लिया। सभी ने प्राधिकरण को अपने-अपने सुझाव दिए। प्राधिकरण के साथ बुधवार को बैठक हुई।


