आम्रपाली के खरीदारों ने किया सरकार के विरोध में प्रदर्शन
आम्रपाली खरीदारों केके कौशल ने बताया कि आज नौ साल हो गए और मामला सर्वोच्च न्यायालय में एक साल से हैं

नोएडा । नौ सालों से अपने मकानों का इंतजार कर रहे आम्रपाली परियोजना के खरीदारों ने रविवार को डीएनडी पर शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में खरीदारों ने हिस्सा लिया। साथ ही प्रदर्शन के जरिए केंद्र व राज्य सरकार के वादों को याद दिलाया कि अब तक दोनों ने अपना वादा पूरा
नहीं किया।
इस मौके पर धरना दे रहे आम्रपाली खरीदारों केके कौशल ने बताया कि आज नौ साल हो गए और मामला सर्वोच्च न्यायालय में एक साल से हैं। लेकिन वहां से भी कोई राहत नहीं मिल रही है। एक तरफ सरकार खरीदारों के हित की बात करती है, तो दूसरी तरफ अपने सारे किए वादें को पूरा करने में विफल है। आम्रपाली के खरीदारों ने आरोप लगाया कि सर्वोच्च न्यायालय एनबीसीसी में परियोजना को पूरा करने की बात करती हैं।
लेकिन फंड कौन देगा इस पर मौन हो जाती हैं। जबकि सारा मामला पैसों का ही है। जिसे आम्रपाली के प्रबंधकों ने हजम कर लिया है। खरीदारों ने प्रदर्शन के दौरान मांग की कि सरकार तत्काल आम्रपाली के बंद पड़े परियोजना को अपने माध्यम से सरकार के एजेंसी के द्बारा फंड की व्यवस्था कराकर काम शुरू कराए। राज्य केंद्र सरकार आम्रपाली के निदेशकों को तत्काल जेल में डाले और प्राधिकरण अधूरे प्रोजेक्ट्स को लेकर पूरा कराए। लोगों को बैंको से ईएमआई और व्याज में आराम दिया जाए। सरकार स्ट्रेस फंड की व्यवस्था करें।
खरीदारों ने बताया कि सरकार को जो कार्रवाई करना हैं करे लेकिन लोगों का फ्लैट्स जल्दी दिलाए। क्योंकि मामला सर्वोच्च न्यायालय हैं और वहां भी जल्दी राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं। यदि सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती हैं तो शीघ्र ही हम लोग संसद भवन के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे और अब चुप नहीं बैठेंगे। प्रत्येक पंद्रह दिन में जगह-जगह प्रदर्शन किया जाएगा।


