फिल्म गली बॉय को लेकर जोया अख्तर ने फैंस को दी खुशखबरी

 बॉलीवुड फिल्मकार जोया अख्तर अपनी सुपरहिट फिल्म गली बॉय का सीक्वल बना सकती;

Update: 2019-03-12 17:54 GMT

मुंबई । बॉलीवुड फिल्मकार जोया अख्तर अपनी सुपरहिट फिल्म गली बॉय का सीक्वल बना सकती है।

जोया ने इस वर्ष रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को लेकर सुपरहिट फिल्म गली बॉय बनायी थी। गली बॉय रैपर्स डिवाइन और नेजी की जिंदगी पर बेस्ड है जो मुंबई के स्लम धारावी में रहकर रैप को नई पहचान देते हैं। ‘गली बॉय’ दर्शकों को काफी पसंद आई। फिल्म के टाइटल सॉन्ग ..अपना टाइम आएगा.. हर किसी की जुबान पर चढ़ गया था। जोया अब इस फिल्म का सीक्वलबना सकती है। बताया जा रहा है कि जोया राइटर रीमा कागती के साथ मिलकर गली बॉय के सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं। 

जोया ने अब फैन्स को एक खुशखबरी दी है। जोया ने कन्फर्म किया है कि वह ‘गली बॉय’ का सीक्वल बना रही हैं। जोया ने कहा कि रीमा और उन्हें लगता है कि भारत में हिप हॉप कल्चर पर कहने के लिए बहुत कुछ है। इसी थीम पर एक और फिल्म प्लान की जा रही है।

'

Tags:    

Similar News