जोन 7 ने सप्रे स्कूल मैदान की सफाई की
नगर निगम की माघव राव सप्रे उच्चतर माध्यमिक शाला में सप्रे मैदान परिसर में सफाई मित्रों का विषेष गैंग भेजकर विषेष सफाई करवायी;
रायपुर। नगर निगम जोन 7 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन 7 के तहत आने वाले स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक 57 के बूढापारा में स्थित नगर निगम की माघव राव सप्रे उच्चतर माध्यमिक शाला में सप्रे मैदान परिसर में सफाई मित्रों का विषेष गैंग भेजकर विषेष सफाई करवायी एवं थ्रीडी व सफाई मित्रों की सहायता से बडी मात्रा में कचरा व गंदगी सप्रे स्कूल मैदान में एकत्रकर उसका तत्काल परिवहन करवाकर खेल प्रेमियों व खिलाडियों के लिए स्वच्छ सप्रे स्कूल मैदान की व्यवस्था बहाल की और इस संबंध में प्राप्त जनषिकायतो का जोन 7 स्तर पर नगर निगम आयुक्त रजत बंसल के आदेषानुसार निगम जोन 7 के जोन कमिष्नर संतोष पांडे के नेतृत्व एवं जोन सहायक अभियंता रधुमणी प्रधान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया, जोन स्वच्छता निरीक्षक डी श्रीवास की उपस्थिति में स्वच्छ भारत मिषन के तहत त्वरित निदान किया।