जीरो साइज फिगर के चलते मुर्दे जैसी दिखती थी: ग्रेस जोन्स

 गायिका और पूर्व मॉडल ग्रेस जोन्स का मानना है कि फैशन की दुनिया में प्रचलित जीरो साइज फिगर सेक्सी नहीं, बल्कि चलते मुर्दे जैसी दिखाई देती है;

Update: 2017-10-23 12:52 GMT

लॉस एंजेलिस।  गायिका और पूर्व मॉडल ग्रेस जोन्स का मानना है कि फैशन की दुनिया में प्रचलित जीरो साइज फिगर सेक्सी नहीं, बल्कि चलते मुर्दे जैसी दिखाई देती है। जोन्स ने द गार्जियन को बताया, "मैं खुश हूं कि मैं अब यह (मॉडलिंग) नहीं कर रही। मैं शायद मर ही जाती। इन दिनों हर कोई बेहद दुबला है। जीरो साइज फिगर चलते मुर्दे जैसी दिखाई देती है। यह बिल्कुल भी सेक्सी नहीं दिखती।" 

उन्होंने कहा, "जब मैं मॉडलिंग करती थी तो मैं साइज छह या आठ की मॉडल थी।"

फैशन को लेकर अपनी पसंद के बारे में उन्होंने कहा, "अब मैं इन दिनों प्रचलित मॉडल साइज के अनुरूप नहीं हो सकती क्योंकि वे बेहद छोटे साइज हैं। जहां तक फैशन का सवाल है मुझे इसे मियाके, अलाया केंजों, फिलिप ट्रेसी पसंद हैं।"

जोन्स इन दिनों अपनी ग्यारहवीं स्टूडियो एल्बम में व्यस्त हैं।

Tags:    

Similar News