जेलेंस्की मंगलवार को सुरक्षा परिषद को करेंगे संबोधित

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने घोषणा की है कि वह मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक को संबोधित करेंगे;

Update: 2022-04-05 10:07 GMT

कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने घोषणा की है कि वह मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक को संबोधित करेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि कीव से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित बूचा शहर में नागरिकों की कथित हत्या की आरदर्शी जांच करना यूक्रेन के हित में है।

उन्होंने कहा, "मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि हम सबसे पारदर्शी जांच चाहते हैं, जिसके परिणाम पूरे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को समझाए जाएंगे।"

जेलेंस्की ने हत्याओं को 'नरसंहार' करार दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News