हल्के सुनहरे रंग के बालों में नजर आए जायन मलिक
गायक जायन मलिक हल्के सुनहरे रंग के बालों में उसी लुक में नजर आए, जैसे वह 'पिलोटॉक' वीडियो में दिखे थे;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-22 17:47 GMT
मियामी। गायक जायन मलिक हल्के सुनहरे रंग के बालों में उसी लुक में नजर आए, जैसे वह 'पिलोटॉक' वीडियो में दिखे थे।
इस गीत में उनकी पूर्व प्रेमिका गीगी हदीद भी थीं। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, फ्लोरिडा के मियामी में मंगलवार को वह अपनी नई संगीत वीडियो के सेट पर ड्रामेटिक हेयर और बदली हुई दाढ़ी में नजर आए।
उनके नए लुक में हल्के रंग के बालों के कारण उनके सिर और गर्दन पर बना गुलाब का टैटू भी स्पष्ट नजर आया।