बर्थडे पर सलमान की दोस्ती चाहती है जरीन खान

बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान अपने बर्थडे पर सलमान की दोस्ती चाहती;

Update: 2020-05-14 12:26 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान अपने बर्थडे पर सलमान की दोस्ती चाहती है।

जरीन खान का आज बर्थडे है। कोरोना वायरस की वजह से जरीन खान अपने परिवार के साथ लॉकडाउन हैं। बर्थडे के पहले उन्होंने बताया कि वह ज्यादा धूमधाम से यह दिन सेलिब्रेट नहीं करेंगी। हालांकि, उन्होंने यह जरूर बताया कि वह सलमान खान से क्या गिफ्ट लेना चाहती हैं।

जरीन खान ने अपने बर्थडे से पहले बताया कि रमजान चल रहा है इसलिए उनका खास प्लान नहीं है। लॉकडाउन की वजह से केक भी होगा या नहीं, इस बात को लेकर भी वह श्योर नहीं। जरीन फिल्म 'वीर' के को-स्टार सलमान से वह क्या गिफ्ट चाहती हैं, इस पर उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि सलमान से उनकी ज्यादा बात हो। क्योंकि नियमित रूप से दोनों की बात नहीं होती। जरीन ने कहा कि वह भले ही सलमान को इतने दिनों से जानती हैं लेकिन दोस्त जैसी बॉन्डिंग नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सलमान की दोस्ती चाहती हैं।


Full View

Tags:    

Similar News