शादी के बन्धन में बंधे जहीर खान और सागरिका घाटगे
पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जहीर खान ने अपनी प्रेमिका और अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ गुरूवार को मुंबई में करीबी दोस्तों और परिवार वालों की उपस्थिति में विवाह कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-23 17:49 GMT
नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जहीर खान ने अपनी प्रेमिका और अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ गुरूवार को मुंबई में करीबी दोस्तों और परिवार वालों की उपस्थिति में विवाह कर लिया।
39 वर्षीय जहीर और 31 वर्षीय सागरिका की शादी का समारोह काफी निजी रहा जिसमें करीबी लोगों ने ही हिस्सा लिया। दोनों की शादी का भव्य समारोह अब 27 नवंबर को मुंबई के ताज महल पैलेस एंड टॉवर में आयोजित होगा जहां बॉलीवुड के बड़े कलाकारों के साथ खेल जगत की बड़ी हस्तियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
दोनों ने मई में सगाई की थी और जहीर ने ट्विटर पर अपनी सगाई की घोषणा की थी। सागरिका शाहरूख स्टारर चक दे इंडिया फिल्म से चर्चा में आयी थीं।