युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा को 'युवा' कहा
रोहित शर्मा बेशक भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी हों लेकिन जब इंटरव्यू की बात आती है तो वह युजवेंद्र चहल से पीछे;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-26 12:45 GMT
मुंबई। रोहित शर्मा बेशक भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी हों लेकिन जब इंटरव्यू की बात आती है तो वह युजवेंद्र चहल से पीछे हैं और इसलिए इस लेग स्पिनर ने रोहित को 'युवा' बताया है। बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो के जवाब में चहल ने ट्वीट किया, "नए एंकर रोहित शर्मा ने अच्छा काम किया। इस काम को जारी रखो युवा।"
Good job by New anchor Rohitaa Sharamaaaa 🤪 @ImRo45 keep it up youngster 🙈 @BCCI https://t.co/egl4A4h512
भारत ने अपने पहले दिन-रात टेस्ट मैच में बांग्लादेश को मात दी थी। इस मैच के बाद रोहित ने उमेश यादव और ईशांत शर्मा का इंटरव्यू किया था। ईशांत ने मैच की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे तो वहीं उमेश ने दूसरी पारी में।