युवा कांग्रेस ने डेंगू से हुई मौत पर 2 लाख का मुआवजा मांगा
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष लोकेश साहू एवं उनकी टीम सड़क और सिटी बस की लड़ाई विगत एक साल से लगातार लड़ते आ रहे,इससे पूर्व भी जब चक्रधर समारोह में मुख्यमंत्री जी का आगमन हुआ था;
रायगढ़। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष लोकेश साहू एवं उनकी टीम सड़क और सिटी बस की लड़ाई विगत एक साल से लगातार लड़ते आ रहे,इससे पूर्व भी जब चक्रधर समारोह में मुख्यमंत्री जी का आगमन हुआ था तब भी प्रश्नमंच तैयार कर उन्होंने मुख्यमंत्री से सड़क,सिटी बस और सांस्कृतिक भवन (ऑडोटोरियम) को लेकर घेरा था,पर पुन: मुख्यमंत्री जी के गुरूवार को बोनस तिहार मनाने आने पर युवा कांग्रेसियो ने उन्हें सड़क सिटी बस डेंगू और स्मार्ट कार्ड के आवेदन की तिथि नही बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।
जिसमें पुलिस के द्वारा उन्हें बैरिकेट लगाकर रोकने का प्रयास किया गया फिर उन्हें गिरफ्तार कर बिजली ऑफिस के अस्थायी जेल में रखकर मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
युवा कांग्रेसी ने मुख्यमंत्री के नाम के ज्ञापन को तहसीलदार रायगढ़ को देकर निम्न मांगे मुख्यमंत्री से किये जिनमे रायगढ़ शहर के चारो तरफ जो जर्जर सड़के है उन्हें तत्कला निर्माण करा कर रायगढ़ की जनता पर रहम करने की मांग है, सिटी बस जो स्वयं रमनसिंह जी के करकमलों से रायगढ़ में शुरू हुआ था वह आज कबाड़ की तरह डिपो पर पड़ा हुआ है,उसे इसी वर्ष चालू करने की मांग, स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन करने की तिथि में वृद्धि करने की मांग, डेंगू फ़ैलाने वाले एवं डेंगू के सही उपचार ना करने वाले अधिकारी निगम आयुक्त एवं जिला चिकित्सा अधिकारी को निलंबित करने एवं डेंगू मृत परिवार को 2 लाख रूपये मुआवजा सरकार के तरफ से दिए जाने की मांग किया गया।
पुराने चौकियो जैसे जूटमिल थाना,खरसिया चौकी एवं अन्य चौकियों को थाने में तब्दील करने की मांग एवं अपराध व जनसंख्या के हिसाब से नए थाने चौकियों करने के साथ ही रायगढ़ के नक्सल प्रभावित थानों को नक्सली भत्ता दिए जाने का जिक्र युवा कांग्रेसियो ने ज्ञापन में रखा है। इन सभी मांगो एवं घेराव में मुख्यरूप से युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश साहू,महेन्द्र गुप्ता, महेन्द्र यादव, अजहर हुसैन, दुर्गेश महंत, प्रवेशदास, अभिषेक शर्मा, गौरव साहू, आदित्य,विजय निर्मलकर, धन्नू, सालिकराम, दीपक वार्म आदि उपस्थित रहे।