जम्मू एवं कश्मीर: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में किशोर घायल

 जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़पों में एक किशोर घायल हो गया;

Update: 2017-11-30 12:57 GMT

श्रीनगर।  जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई झड़पों में एक किशोर घायल हो गया। बडगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सुबह से मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने कहा कि फुटलीपोरा गांव में, जहां मुठभेड़ जारी है, वहां सहायता पहुंचाने जा रहे सैन्य काफिले पर पखेरपोरा चौक में भीड़ ने पत्थरों से हमला कर दिया। 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "भीड़ द्वारा पथराव के बाद सेना ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की, जिसमें सिनार अहमद (15) घायल हो गया।"

एक अधिकारी ने कहा, "अहमद को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने पखेरपोरा क्षेत्र के फुतलीपोरा गांव को गुरुवार सुबह घेर लिया था। 

पुलिस अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा बलों ने जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों को घेरा उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई। मुठभेड़ अब भी जारी है।"

उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने अफवाह फैलने से रोकने के लिए जिले में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।

#JammuAndKashmir: One terrorist has also been gunned down in Sopore by security forces, encounter continues

— ANI (@ANI) November 30, 2017


 

Encounter underway in Budgam between Security forces and terrorists.More details awaited #JammuAndKashmir (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/tMmVRoTWoU

— ANI (@ANI) November 30, 2017

Full View

 

Tags:    

Similar News