आईएएस की तैयारी करते युवक ने की खुदकुशी की कोशिश
दिल्ली मेट्रो के सामने कूदकर सोमवार को एक युवक ने जान देने की कोशिश की। युवक आईएएस की तैयारी कर रहा था;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-21 02:13 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के सामने कूदकर सोमवार को एक युवक ने जान देने की कोशिश की। युवक आईएएस की तैयारी कर रहा था। घटना दोपहर के वक्त दिल्ली के करोलबाग मेट्रो स्टेशन पर घटी। यह जानकारी सोमवार को दिल्ली पुलिस प्रवक्ता ने आईएएनएस को दी। युवक की उम्र 23 साल है। वह जैसे ही मेट्रो ट्रेन के सामने कूदा, चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। युवक को जख्मी हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस के मुताबिक, युवक ने आईएएस के लिए एक परीक्षा कुछ ही समय पहले दी थी, जिसमें असफल हो गया था। तभी से वह तनाव में रहा करता था। युवक ने बीटेक तक की पढ़ाई की है। इस समय वह सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुटा है। युवक तेलंगाना का रहने वाला है। युवक का परिवार तेलंगाना में ही रहता है।