लखीसराय में युवक की गोली मारकर हत्या
बिहार में लखीसराय जिले के पिपरिया थाना के रामचंद्रपुर गांव में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-19 09:49 GMT
लखीसराय । बिहार में लखीसराय जिले के पिपरिया थाना के रामचंद्रपुर गांव में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रामचंद्रपुर गांव के कुट्टी टोला निवासी राजा कुमार (26) कल रात एक दुकान पर बैठा हुआ था तभी मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने राजा की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मृतक के परिजनों ने संबंधित थाना में तीन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।