जमुई में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल
बिहार में जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।;
जमुई। बिहार में जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिचला कटौना गांव निवासी कुंदन कुमार मंडल (24) अपने साला राजेश कुमार मंडल के साथ अपने ससुराल चौरा ठेकुआ गांव से मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था तभी तभी जमुई-झाझा मुख्य मार्ग पर कटौना गांव के निकट मोटरसाइकिल ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कुंदन कुमार मंडल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसका साला गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है।