गेहूरास में शराब पिलाने को लेकर युवक की हत्या
मध्यप्रदेश के सागर जिले के जैसीनगर थानान्तर्गत गेहूरास में शराब पिलाने को लेकर एक युवक की लकडी का पटिया मारकर हत्या कर दी गई।
By : एजेंसी
Update: 2017-10-13 17:57 GMT
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के जैसीनगर थानान्तर्गत गेहूरास में शराब पिलाने को लेकर एक युवक की लकडी का पटिया मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल रात्रि लगभग 10 बजे गेहूरास निवासी जाहर उर्फ लल्लू धानक (32) की हत्या कर दी गई।
मृतक की पत्नी रेवतीबाई धानक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी उपदेश उर्फ कमलेश धानक उसके पति जाहर को घर से ले गया था।
पुलिस के अनुसार रास्ते में दोनों के बीच शराब पीने के नाम पर विवाद हुआ और आरोपी ने जाहर को सिर में लकडी का पटिया मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी फरार है।