बिहार में चाकू मारकर युवक की हत्या
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-22 11:05 GMT
मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सिमरा निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद आलमगीर बुधवार की रात खाना खाने के बाद झोपड़ी के बाहर सोया हुआ था तभी अज्ञात अपराधियों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी।
युवक के परिजन आज सुबह जब जागे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई।
मृतक के पिता मोहम्मद जैनुउद्दीन के बयान के आधार पर संंबंधित थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। घटना की जानकारी के बाद सिमरा गांव पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।