सारण में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-03 02:05 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित अलोनी गांव के समीप सोमवार की देर रात एक युवक वाहन की ठोकर से घायल हो गया था। मंगलवार की सुबह सड़क किनारे एक युवक के घायल पड़े होने की सूचना मिली। युवक को गरखा अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया ,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है। युवक की पहचान नहीं की जा सकी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।