पीलीभीत में दिवाली के पटाखों के बीच फायरिंग में युवक की मौत
उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिल के कोतवाली दियोरिया क्षेत्र में दिवाली की खुशियों के बीच दबंगो ने घर मे घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई;
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिल के कोतवाली दियोरिया क्षेत्र में दिवाली की खुशियों के बीच दबंगो ने घर मे घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई ।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली दियूरिया क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी अजय पाल रविवार रात दीपावली के मौके पर पूजा कर रहा था । उसी दौरान दबंगों ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी जिससे अजय पाल की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों परिजनों के बीच पिछले दिनों धान की रोपाई करते समय मेड़ काे लेकर विवाद हो गया था। उसी रंजिश के चलते उन लोगों ने पूजा के दौरान घर में घुसकर कर फायरिंग कर दी। गोली लगने से अजय पाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई । पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।