गोण्डा सड़क दुर्घटना में युवक की मृत्यु, 1 घायल
उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के वजीरगंज क्षेत्र में मंगलवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-30 03:12 GMT
गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के वजीरगंज क्षेत्र में मंगलवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो युवक फैजाबाद की ओर जा रहे थे। वजीरगंज इलाके में डुमरियाडीह के पास सामने सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी । हादसे में मोटर साइकिल चला रहे युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक को अस्पताल भेज दिया गया है । मृतक की शिनाख्त करायी जा रही है । हादसे के बाद सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा ।