फर्रूखाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को रेल लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत;

Update: 2019-09-23 18:13 GMT

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को रेल लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक पजावा निवासी 32 वर्षीय युवक राजू जाटव गांव के पास मक्का के खेत की रखवाली करके सोमवार सुबह करीब छह बजे घर वापस आ रहा था।

फर्रूखाबाद-कानपुर रेलखण्ड के फतेहगढ़-याकूतगंज स्टेशन के बीच लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया,जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

उन्होंने कहा कि जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया।

Full View

Tags:    

Similar News