हाथियों के हमले में युवक की मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पतराटोली गांव में हाथियों के हमले में मृत एक युवक का शव बरामद हुआ है।;

Update: 2020-03-14 12:47 GMT

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पतराटोली गांव में हाथियों के हमले में मृत एक युवक का शव बरामद हुआ है।

वन मंडल अधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि कल देर शाम पतराटोली गांव के समीप जंगली हाथियों के दल को खदेड़ने के दौरान कृष्णा सिंह (18) नामक युवक को हाथियों ने कुचल कर मार डाला था। हाथी उत्पात से प्रभावित गांवों में लोगों को लगातार हाथियों से पर्याप्त दूरी बनाने कड़ी हिदायत दी जा रही है। इसके अलावा हाथी और मानव में टकराव रोकने के लिए गांवों में जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके बाद भी हाथी और मानव द्वंद्व पर विराम नहीं लग रहा है।

श्री जाधव ने बताया कि दो दिन पहले बादलखोल अभयारण्य के समीप जंगली हाथी की संदेहास्पद मौत की जांच के लिए प्रशिक्षित डॉग स्कवाड को भी कोई सफलता नहीं मिल पाई है।

Full View

Tags:    

Similar News