सारण में मोटरसाइकिल पलटने से युवक की मौत
बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में रविवार को मोटरसाइकिल पलटने से एक युवक की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-29 01:53 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में रविवार को मोटरसाइकिल पलटने से एक युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक कुछ सामान लेकर जा रहा था तभी जानकी नगर नहर के निकट उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 28 वर्ष है और उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।