तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से युवक की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के मान्धाता क्षेत्र में आज तेज रफ्तार वाहन की चपेट में मोटरसाइकिल के आ जाने से एक युवक की मृत्यु हो गयी;

Update: 2018-02-03 14:18 GMT

प्रतापगढ़।  उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के मान्धाता क्षेत्र में आज तेज रफ्तार वाहन की चपेट में मोटरसाइकिल के आ जाने से एक युवक की मृत्यु हो गयी ।

पुलिस के अनुसार इलाहाबाद के मऊ आइमा के मदारी गाँव निवासी धर्मेन्द्र कनौजिया(21)सुबह प्रतापगढ़ के शनिदेव धाम में दर्शन पूजन करने के लिये जा रहा था।

इस बीच इलाहाबाद-फैजाबाद रोड के देल्हूपुर बाजार के पास एक तेज रफ्तार वाहन मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। 

इस हादसे में उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है।

 

Tags:    

Similar News