सारण में करंट लगने से युवक की मौत
बिहार में सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-11-28 08:33 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दयालचक गांव के स्वास्थ्य उपकेंद्र के समीप लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के समीप स्थानीय गांव निवासी सुगन राम का 19 वर्षीय पुत्र पंकज राम लघु शंका करने गया हुआ था। जहां ट्रांसफार्मर के अर्थिंग तार से प्रवाहित करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।