नदी में डूबने से युवक की मौत

 उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के कोन क्षेत्र में नदी में नहाने गये युवक की डूबने से मृत्यु हो गयी;

Update: 2017-05-21 15:03 GMT

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के कोन क्षेत्र में नदी में नहाने गये युवक की डूबने से मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कचनरवा निवासी बाबूलाल का पुत्र पिंटू (20) रिश्तेदारी में ग्राम पंचायत चांचीकला गया था। वह साथियों के साथ कल शाम सोन नदी में नहाने गया।

नहाते समय पिंटू तेजधारा में बहने लगा। साथियों ने बचाने के लिये शोर मचाना शुरू किया, लेकिन नदी की तेज धारा में पिंटू बह गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव की काफी तलाश की लेकिन रात हो जाने की वजह से शव नहीं मिल सका। आज सुबह पिंटू का शव बरामद कर लिया गया।

Tags:    

Similar News