बांध में डूबने से युवक की मौत
राजस्थान के राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र में बाघेरी बांध के समीप खड्डे में नहाते समय एक युवक की डूबने से मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-25 14:33 GMT
जयपुर। राजस्थान के राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र में बाघेरी बांध के समीप खड्डे में नहाते समय एक युवक की डूबने से मृत्यु हो गयी।
पुलिस के अनुसार चुरू से आये चार दोस्त कल देर शाम बाघेरी बांध घूमने गये थे। बांध से ओवर फ्लो होकर निकल रहा पानी समीप ही एक खड्डे में भरा हुआ था। जहां नहाते समय निर्मल कुमार (25) की डूबने से मृत्यु हो गयी ।
घटना की जानकारी आज सवेरे मिलने पर पुलिस ने सवेरे लगभग ग्यारह बजे युवक का शव खड्डे से बाहर निकाला और उसका शव पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल में रखवाया है।
पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी है जिनके यहां पहुंचने पर युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जायगा।