ठंड से युवक की मौत, हरियाणा के स्कूल बंद, 16 जनवरी को खुलेंगे

पुरानी सब्जी मण्डी क्षेत्र में सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले 36 वर्षीय रिंकू का सुबह रेहड़ी पर शव मिला।;

Update: 2019-12-29 17:56 GMT

हिसार। पश्चिमोत्तर में जारी हड्डियां कंपाने वाली ठंड के बीच हरियाणा के हिसार में एक युवक की मौत होने की खबर है जबकि हरियाणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार को सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की। एक से 15 जनवरी तक शरदकालीन अवकाश होने के कारण स्कूल अब 16 जनवरी से ही खुलेंगे।

पुलिस ने बताया कि पुरानी सब्जी मण्डी क्षेत्र में सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले 36 वर्षीय रिंकू का सुबह रेहड़ी पर शव मिला। मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी रिंकू रात को बड़वाली ढाणी में खाली पड़े एक प्लाट में अपनी रेहड़ी को खड़ी करके रेहड़ी में ही सोया था। मृतक के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में किया गया। डाक्टर की मुताबिक ठंड में पड़े रहने की वजह से उसकी मौत हुई।

इस बीच हरियाणा सरकार ने ठंड के कारण प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 30 व 31 दिसंबर को अवकाश की घोषणा कर दी है। इसके बाद एक जनवरी से 15 जनवरी शरदकालीन अवकाश रहेगा, इसलिए सभी स्कूल अब 16 जनवरी को खुलेंगे।

बर्फीली शीत लहर के कारण हिसार व इसके आसपास के इलाकों में आज लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 0 से नीचे बना रहा और यह क्षेत्र -0.2 डिग्री सेल्सियस की ठंड में ठिठुरता रहा।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि 30 दिसंबर से हवा की दिशा में बदलाव आने तथा उत्तर पूर्वी या पूर्वी हो जाने की संभावना है, जिससे रात्रि तापमान में बढ़ोतरी होगी तथा 31 दिसंबर देर रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है।
 

Full View

Tags:    

Similar News