लखनऊ के चिनहट इलाके में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में आज ट्रेन से गिरने के कारण एक युवक की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-14 17:25 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में आज ट्रेन से गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता ने सूचना दी। उन्होंने कहा कि मल्हौर-सफेदाबाद स्टेशन के बीच अवध-असम एक्प्रेस से गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई।
उसकी शिनाख्त बाराबंकी जिले के रामनगर इलाके चेरेपुरवा मजरा लालपुर निवासी रामसमुझ के 20 वर्षीय पुत्र सुदीप कुमार यादव के रुप की गई।
उन्होंने कहा कि सुदीप मुम्बई में काम करता था और रक्षाबंधन पर अवध-असम एक्सप्रेस से अपने घर आ रहा था।