मुजफ्फरनगर में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की चलती ट्रेन से गिर कर मृत्यु हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-21 15:49 GMT
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की चलती ट्रेन से गिर कर मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक 28 वर्षीय युवक बामनहेड़ी के पास चलती ट्रेन से गिर गया। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रामपुर तिराहा निवासी हरिमोहन के रूप में हुई है।