नदी में डूबने से किशोर की मौत
बिहार के खगड़िया जिले में मोरकाही थाना क्षेत्र के रतौक गांव में आज बागमती नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई तथा एक अन्य लापता है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-30 17:40 GMT
खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले में मोरकाही थाना क्षेत्र के रतौक गांव में आज बागमती नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई तथा एक अन्य लापता है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुछ बच्चे बागमती नदी के कठौतिया घाट पर स्नान कर रहे थे।
इसी दौरान नदी की तेजधार की चपेट में आने से गौतम कुमार (13) की डूबकर मौत हो गई जबकि पूजा कुमारी (14) अभी भी लापता है।
सूत्रों ने बताया कि गौतम कुमार का शव नदी से निकाल लिया गया है जबकि पूजा कुमारी के शव का खोज की जा रही है ।