छपरा : बिजली का करंट लगने से युवक मौत

बिहार में सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में आज बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत;

Update: 2019-06-20 13:51 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में आज बिजली का करंट लगने से 
एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस ने कहा कि सिंगही गांव के कल्लू टोला गांव निवासी सीटू कुमार (22)शादी समारोह में लगे शामियाना को खोल रहा था

 तभी 11 हजार वोल्ट विधुत का तार शामियाने के लोहे के पाईप के संपर्क में आ गया।

इस दुर्घटना में सीटू कुमार की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
Full View

Tags:    

Similar News