युवक कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली
कृषि बिल को किसान विरोधी बताते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विश्राम गृह से बस स्टैंड तक केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए तत्काल उस काले बिल को वापस लेने की मांग की
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2020-10-14 08:24 GMT
पलारी। केंद्र सरकार ने जो कृषि बिल लाए हैं उस बिल को किसान विरोधी बताते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विश्राम गृह से बस स्टैंड तक केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए तत्काल उस काले बिल को वापस लेने की मांग करते हुए मशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया रैली का नेतृत्व युवक कांग्रेस के दिब्यम त्रिपाठी ने किया जहां मुख्य रूप जनपद अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी बाबू खान तरुण त्रिपाठी झड़ी राम कनोजे रज्जाक खान हिमांशु खुटे मुस्तफा बैग उमाशंकर वर्मा पार्षद पुष्पा बंजारे शंकर सारथी सोनू मिर्जा अयूब मिर्जा अमन वर्मा पार्वती सारथी बहुरन मानिकपुरी वेद राम वर्मा पुष्पा दुबे सरस्वती मानिकपुरी लक्ष्मी मानिकपुरी बहुत से युवा साथी एवं महिलाएं उपस्थित थे।