पूर्व विधायक के मकान में युवक ने की आत्महत्या

भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र के टवेरा टाउन स्थित एक आवास पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है

Update: 2017-09-28 00:47 GMT

भोपाल। भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र के टवेरा टाउन स्थित एक आवास पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

यह मकान पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा का बताया गया है, जिसमें यह युवक किराए पर रह रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार मूलरूप से विदिशा जिले के सिरोंज निवासी विभोर दुबे (30) ने कल रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

आज सुबह पुलिस ने उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। फिलहाल युवक के आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

विभोर दुबे पूर्व मंत्री एवं व्यापमं घोटाले के आरोपी लक्ष्मीकांत शर्मा का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है।
पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News