पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में पारिवारिक कलह से तंग आकर आज एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-22 18:36 GMT
भदोही । उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में पारिवारिक कलह से तंग आकर आज एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नेवादा कला गांव निवासी श्याम सिंह(30) दो दिन पूर्व पत्नी की विदाई कराने वाराणसी के कपसेठी क्षेत्र के भानपुर गया था। उसकी पत्नी उसके साथ आने को तैयार नहीं हुई।
उसकी पत्नी शिक्षामित्र है और इस समय वह अपने मायके में रह रही है। उन्होंने बताया कि श्याम सिंह ने गृह कलह से तंग आकर शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया।
आसपास के लोग आननफानन उसे भदोही के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय ले गये। डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया।
वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।