राजकोट में युवक ने की खुदकुशी
गुजरात में राजकोट तालुका क्षेत्र में आज एक युवक ने खुदकुशी कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-25 13:16 GMT
राजकोट। गुजरात में राजकोट तालुका क्षेत्र में आज एक युवक ने खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि जयदीप सी. रामोलिया (28) ने आज तड़के वेराण वे वीज वाली शेरी स्थित खुद के घर में किसी कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।