बिहार में युवक का शव बरामद
बिहार में लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के बेलछुआ गांव के निकट से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-04 12:04 GMT
लखीसराय । बिहार में लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के बेलछुआ गांव के निकट से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर बेलछुआ गांव के निकट नाला से एक
युवक का शव बरामद किया गया है। शव देखने से ऐसा लगता है कि युवक की अन्यत्र पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को नाला में फेंक दिया गया है। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है।
सूत्रों ने बताया कि शव की तत्काल पहचान नही की जा सकी है। शव पोस्टर्माटम के लिये भेज दिया गया है।मामले की छानबीन की जा रही है।