कानन पेंडारी के पास युवक की लाश मिली

कल शाम तखतपुर से शहर घूमने आए एक युवक की कानन पेण्डारी के पास संदिग्ध अवस्था मेंं लाश मिलने से सनसनी फैल गई;

Update: 2017-09-11 15:51 GMT

बिलासपुर। कल शाम तखतपुर से शहर घूमने आए एक युवक की कानन पेण्डारी के पास संदिग्ध अवस्था मेंं लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि मृतक अपने दोस्त के साथ बाइक में बैठकर शहर आया था। घर जाते वक्त मृतक सकरी के पास बाइक से उतर गया उसका दोस्त सीधे अपने घर चला गया। युवक के शरीर में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या की है। पोस्टमार्टम आने के बाद मामले का खुलास हो जाएगा। चकरभाठा पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में लगी हुई है।

चकरभाठा थाना प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सकरी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि कानन पेण्डारी के पास एक अज्ञात युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही सकरी चौकी पुलिस के अलावा थाना प्रभारी तत्काल घटनास्थल पहुंचकर  लाश का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। 

पूछताछ के बाद पता चला कि मृतक का नाम वीर सिंग पिता नारायण है जो तखतपुर का रहने वाला है। जांच के बाद पुलिस को पता चला कि मृतक युवक वीर अपने दोस्त चंद्रकांत के साथ बाइक में घूमने के लिए शहर आया हुआ था। दोनों ने जमकर शराब भी पी थी। उसके बाद दोनों दोस्त घर जाने के लिए निकले। रात को मृतक वीर सिंग यह कहते हुए कानन पेण्डारी के समीप उतर गया कि उसको कुछ काम है चंद्रकांत उसको छोड़कर चला गया आज सुबह कानन पेण्डारी के पास युवक मृत हालत में मिला। शरीर में चोट के निशान थे। पुलिस को आशंका है कि अवैध संबंध के चलते युवक को मारा गया होगा। वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। बहरहाल चकरभाठा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी हुुई है।

Tags:    

Similar News