दिल्ली सीमा पर हरियाणा के गांव में युवक की लाश मिली
राजधानी दिल्ली की सीमा पर हरियाणा के एक गांव में बुधवार को एक युवक का शव मिला। 23 साल के युवक के सिर व चेहरे पर चोट के निशान हैं
By : एजेंसी
Update: 2018-08-09 01:36 GMT
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की सीमा पर हरियाणा के एक गांव में बुधवार को एक युवक का शव मिला। 23 साल के युवक के सिर व चेहरे पर चोट के निशान हैं। पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) रजनीश गुप्ता ने कहा कि नरेला पुलिस स्टेशन में सुबह छह बजकर 50 मिनट पर एक फोन आया जिसमें हरियाणा के सोनीपत जिले के सफियाबाद गांव की घटना की जानकारी दी गई। यह गांव नरेला पुलिस स्टेशन के नजदीक है। फोन करने वाले सौ नंबर डायल कर घटना की जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा, "युवक कर्णा मंगलवार रात को 10 बजे अपने घर से निकला था और घर से एक किलोमीटर की दूरी पर ही उसका शव पाया गया।"
गुप्ता ने इन चर्चाओं को गलत बताया है कि यह मॉब लिचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीट कर की गई हत्या) का मामला है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।