अजमेर में मादक पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार
राजस्थान में अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने आज मादक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-07 14:20 GMT
अजमेर । राजस्थान में अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने आज मादक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी रमेन्द्र सिंह हाडा ने बताया कि रामगंज थानाक्षेत्र के भगवान गंज शिवकालोनी निवासी विष्णु को एक्टिवा स्कूटर पर मादक पदार्थ परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ कहां और किसे देने जा रहा था, इस बारे में पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया है।