उप्र: पुलवामा आतंकी हमले पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

मऊ के शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक पर पुलवामा में हुये आतंकवादी हमले के मामले में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है;

Update: 2019-02-16 15:36 GMT

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ के शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक पर पुलवामा में हुये आतंकवादी हमले के मामले में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मदनपुरा मोहल्ले के निवासी मोहम्मद ओसामा पुत्र इम्तियाज ने ट्विटर पर आतंकवादी हमले का समर्थन करते हुये भारतीय जवानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) का छात्र है।

सोशल मीडिया पर उसकी टिप्पणी वायरल हुयी थी। जिसके बाद कई लोगों ने पुलिस को जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए और आईटी एक्ट की धारा 66 लगायी गयी है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को युवक को स्थानीय अदालत ने जेल भेज दिया।

Full View

Tags:    

Similar News