यूथ अकाली दल ने पंजाब में किया प्लाज्मा बैंक खोलने का ऐलान
यूथ अकाली दल ने पंजाब में प्लाज्मा बैंक खोलने की घोषणा की;
चंडीगढ़। यूथ अकाली दल ने पंजाब में प्लाज्मा बैंक खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि इसमें दो सौ लोगों को प्लाज्मा देने की व्यवस्था है जो जल्द प्लाज्मा दान करने की प्रक्रिया शुरू करेगा।
यह जानकारी यूथ अकाली दल के अध्यक्ष परमबंस सिंह रोमाणा ने आज यहां दी । उन्होंने कहा कि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की अपील के बाद स्थापित किए गए बैंक द्वारा सभी पात्र दानदाताओं तक पहुंचाकर बढ़ाया जाएगा। पहले कोरोना पाजिटिव आये पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया सहित कई नेताओं ने पंजीकरण के लिए पहलकदमी की है।
उनके अनुसार दानदाताओं के नाम के साथ ब्लड ग्रुप तथा टेलीफोन नंबरों के लिए उचित विज्ञापन किया जाएगा। प्लाज्मा की आवश्यकता वाले मरीज उन्हें ट्विटर पर टैग भी कर सकते हैं तथा वह उन्हे तुरंत जवाब भी देंगें’। यूथ अकाली दल यह सुनिश्चित करेगा कि प्लाजमा की उपलब्धता की कमी के कारण किसी का जीवन न जाए।
रोमाणा ने कहा कि कोविड मामलों में तेजी से वृद्धि के साथ मृत्यु दर में वृद्धि के लिए केंद्र के साथ पंजाब सरकार भी समान रूप से जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य बुनियादी ढ़ांचे को बढ़ाने के बजाय कई राज्यों में चुनावों पर ध्यान केंदित कर रखा है। भाजपा की अगुवाई वाली सरकार चुनावों वाले राज्यों में रैलियां करने के बारे ज्यादा चिंतित रही जिससे वहां महामारी बहुत तेजी से फैल रही है। इसके अलावा दवाओं तथा वैक्सीन की व्यवस्था करने वाला समय गवां दिया है जिससे वायरस के बेहद भयावह परिणाम देखने को मिल रहे हैं।