आपका और क्षेत्रवासियों से मिला प्रेम ही मेरी पूंजी : उपाध्याय
राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक संतोष उपाध्याय ने रविवार को राजिम विधानसभा अंतर्गत आने वाले समस्त समाचार पत्र के पत्रकारो से जतमई स्थित रिसॉट मे मुलाकात की;
गरियाबंद। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक संतोष उपाध्याय ने रविवार को राजिम विधानसभा अंतर्गत आने वाले समस्त समाचार पत्र के पत्रकारो से जतमई स्थित रिसॉट मे मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होने पत्रकारो के साथ मिलकर भोजन किया और विभिन्न विषयो मे तथ्यात्मक चर्चा की।
चर्चा मे राजिम विधानसभा अंतर्गत फिंगेश्व, राजिम, पांडुका, कोपरा और आंचलिक पत्रकार संघ गरियाबंद के पत्रकार उपस्थित रहे। प्राकृतिक वातावरण के बीच स्थित मां जतमई के पावन धरा मे विधायक ने पत्रकारो के बीच अपने मन की बात रखते हुए कहा कि उनका राजनीतिक जीवन कठिनाईयो भरा जरूर रहा लेकिन उनके पिता के बताए मार्ग पर चलते हुए उन्होने हमेशा स्वच्छ एवं इमानदार छबि के साथ क्षेत्र की जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा की।
विधायक ने कहा कि उनके राजनीतिक जीवन के साथ महत्वपूर्ण पलो मे अचंल के पत्रकारो का सहयोग हमेशा उन्हे मिलता रहा है। पत्रकारो से मिले प्रेम और सहयोग के चलते वे क्षेत्र की समस्याओ के निराकरण मे सफल हो पाते है। विधायक ने कहा कि अंचल की जनता और पत्रकारो से मिला प्रेम ही उनकी पूॅजी हैं।
अंचल के समस्याओ को शासन प्रशासन तक पहुचाने मे पत्रकारो की भूमिका अहम रही है जिसके लिए उन्होने धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस अवसर पर गरियाबंद से आंचलिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष भीखू भाई मयाणी, फारूख मेमन, मनोज वर्मा, जीवन एस साहू, ज्ञानेश तिवारी, किशन नागेश, शिव भिलेपारिया, किरीट ठक्कर, राधेश्याम सोनवानी, थानेश्वर साहू, सागर मयाणी, लोकेश सिन्हा आदि उपस्थित थे।