रोजगार की आशा लगाये युवाओं के सपने चूर चूर– कांग्रेस

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश बिस्सा ने बजट को कागजी जुमलेबाजी में भी असफल करार देते हुए कहा;

Update: 2018-02-01 16:19 GMT

रायपुर।  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश बिस्सा ने बजट को कागजी जुमलेबाजी में भी असफल करार देते हुए कहा है कि इससे रोजगार की आशा लगाये युवाओं के सपने चूर चूर हो गए है।

श्री बिस्सा ने यहां जारी बयान में कहा कि जिस देश में स्वीकृत सरकारी नौकरियों की संख्या एक करोड़ से ऊपर हैं वहां उन पदों को भरने का ही प्रावधान कर लिया जाता तो युवाओं की बेरोजगारी दर में तो कमी आती।

यह सब नौकरियां शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों से जुड़ी हुई हैं इससे इन पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता। छात्र व युवाओं की तरह इस बजट ने मध्यम वर्गीय लोगों की आशाओं पर भी कुठाराघात किया है सेस में बढ़ोत्तरी व आयकर में किसी भी तरह की राहत नही देना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।

उन्होने कहा कि मोदी सरकार के इस अंतिम पूर्णकालिक बजट से मंदी व महंगाई के मार से आहत आम भारतीय और प्रताड़ित व प्रभावित होगा।

आसमान छूते रसोई गैस के दामों को घटाने की दिशा में कोई प्रावधान न होने से सभी वर्गों को निराशा हुई है।

बिस्सा ने कहा की न्यू इंडिया, मेक इंडिया, स्किल इंडिया जैसे अनेकानेक शब्दों के द्वारा देशवासियों को छलने का प्रयास करने वाली मोदी सरकार के इन नारों की पूर्ति करने वाली बातें बजट में कहीं नहीं दिखी। कैसे बनेगा भारत? कैसे बढ़ेगा भारत? की तस्वीर की दिशा में सरकार के कदम बढ़ते हुए नहीं दिखे।

श्री बिस्सा ने कहा की बैंकों द्वारा नित नये प्रावधान कर जिस तरह के शुल्क वसूले जा रहे हैं व निरंतर जमा पूंजी पर घटती ब्याज दरों के द्वारा लोगों की जेबें काटी जा रही है उस पर सरकार के मौन ने देशवासियों को आहत किया है।

कुल मिलाकर केंद्र सरकार ने आम जन-मानस को बजट के माध्यम से ठगने का उपक्रम किया है जिसका जवाब जनता आने वाले चुनावों में देगी।

 

Tags:    

Similar News