पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जवान हमेशा तैयार: राजनाथ

  केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान की ओर से बराबर घुसपैठ की कोशिश की जाती है जिसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जवान हमेशा तैयार हैं।;

Update: 2018-04-22 17:44 GMT

पटना।  केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान की ओर से बराबर घुसपैठ की कोशिश की जाती है जिसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जवान हमेशा तैयार हैं।

सिंह ने बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से यहां आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पड़ोसी देश की ओर से बराबर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश होती रहती है। देश को तोड़ने की कोशिश हो रही है जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सेना को यह हिदायत दी गयी थी कि पहले गोली नहीं चलानी है और यदि सीमा पार से एक भी गोली चलती है तो फिर गोली की गिनती नहीं करनी है। 

केन्द्रीय मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि देश से नक्सलवाद समाप्त होकर रहेगा। नक्सलवादी नेता गरीबों का खून चूसते हैं और उससे धन उगाही कर अपने बेटे को विदेशों में पढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि नक्सली विकास के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करना चाहते हैं। नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए केन्द्र सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है। 
 

Tags:    

Similar News