उत्तर प्रदेश के कैशांबी में युवक की गला दबाकर हत्या

उत्तर प्रदेश में कौशांबी के चारवा इलाके के सैयद सरावा मजरा कूडापुर गांव में कल रात बदमाशें ने एक युवक की गला ​​घोटकर हत्या कर दी और उसके शव को पास के बाग में फेंक दिया । ;

Update: 2019-11-05 14:50 GMT

कौशांबी । उत्तर प्रदेश में कौशांबी के चारवा इलाके के सैयद सरावा मजरा कूडापुर गांव में कल रात बदमाशें ने एक युवक की गला ​​घोटकर हत्या कर दी और उसके शव को पास के बाग में फेंक दिया । 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज कहा कि हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के आनुसार कूडापूर गांव का महरोज बीती कल रात किसी काम से घर से बाहर गया था । रास्ते
में निगाहे लगाकर बैठे बदमाशों ने उसे पकड़ा और गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News